Big News

ब्रेकिंग: मकान में लगी भीषण आग, जिंदा जला घर में सो रहा व्यक्ति

breaking uttrakhand newsविकासनगर: विकासनगर की मुस्लिम बस्ती वार्ड-3 में देर रात एक मकान में भीषण आग लग गई। जिससे भीतर सो रहा व्यक्ति जिंदा जल गया। लोगों ने आग लगने की सूचना फायर सर्विस को दी, लेकिन जब तक डाकपत्थर से फायर टेंडर आते आग पूरी तरह मकान और भीतर सो रहे व्यक्ति को जिंदा जलाकर राख कर चुकी थी।

जानकारी के अनुाार आग लगने से 50 साल के बाबूराम की जलने से मौत हो गई। मृतक के शव को मॉर्चरी विकासनगर में रखवाया गया है। बताया जा रहा है कि बबूराम मकान में अकेला रहता था। वो शराब और बीड़ी पीने आदी था, जिस कारण वो काफी समय से बीमार भी चल रहा था। पुलिस मानकर चल रही है कि शराब के नशे में बीड़ जलाकर फेंक दी होगी और उसे आग लग गई होगी। हालांकि मामले की जांच भी कराई जा रही है।

Back to top button