highlightNainital

VIDEO : इंदिरा हृदयेश बोलीं : नखरे ना दिखाएं धामी, पार्टी फोरम पर रखें अपनी बात

हल्द्वानी: उत्तराखंड कांग्रेस की कार्यकारिणी घोषित होने के बाद से कांग्रेस के भीतर एक बार फिर से घमासान शुरू हो गया है। कांग्रेस का अंदर का कलह फिर बाहर आ गया है। धारचूला से कांग्रेस विधायक हरीश धामी ने संगठन में प्रदेश सचिव बनाये जाने के बाद पद से इस्तीफे की बात कही थी, जिस पर इंदिरा हृदयेश ने कड़ी आपत्ति जताई है और हरीश धाम को नखरे नहीं दिखाने तक की नसीहत दे डाली।

नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश का कहना है कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने हरीश धामी को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया था, लेकिन उनको सचिव किसने बनाया। उन्होंने कहा कि इसके चलते ही धामी इस तरह की बात कह रहे हैं। इंदिरा ने धामी को नसीहत देते हुए कहा कि धामी को नखरे दिखाने की जरूरत नहीं है।

उन्होंने कहा हि धामी को पार्टी फोरम पर अपनी बात कहनी चाहिए। पार्टी के सभी विधायक और पूर्व विधायकों को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाने की बात कही गयी थी, कुछ लोगों के कहने पर धामी इस तरह की बात कह रहे हैं। अब देखना होगा कि धामी इंदिरा हृदयेश के बातों का क्या जवाब देते हैं।

Back to top button