Big NewsDehradun

उत्तराखंड के युवाओं के लिए सेना में जाने का सुनहरा मौका, इस दिन सेना भर्ती रैली

Breaking uttarakhand newsदेहरादून : उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के युवाओं के लिए खुशखबरी है। अगर आप सेना में जाने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए सुनहरा मौक है। बता दें कि कुमाऊं मंडल में सेना भर्ती रैली होने जा रही है जिसके लिए आवेदन ऑनलाइन मांग गया है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरु हो गए है।

यहां होगी भर्ती रैली

आपको बता दें कि ये सेना भर्ती रैली 26 फरवरी से 10 मार्च के बीच रानीखेत मिलिट्री स्टेशन में होगी। भर्ती में शामिल होने के लिए युवाओं को 23 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इस जिले के युवा हो सकते हैं भर्ती रैली में शामिल 

जी हां आपको बता दें कि ये भर्ती कुमाऊं मंडल के युवाओं के लिए है। इस भर्ती में कुमाऊं मंडल के जिले अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर, पिथौरागढ़, चंपावत के युवा शामिल हो सकते हैं। आपको बता दें कि ऑनलाइन आवेदन करने वाले युवाओं के आवेदन को भली-भांति चेक करने के बाद 24-25 फरवरी को ई-मेल के जरिए उन्हें ई-एडमिट कार्ड भेज दिया जाएगा।

इन पदों पर भर्ती

इस रैली से सेना में सोल्जर जनरल ड्यूटी के पदों पर भर्ती की जाएगी।

आयु सीमा

रैली में शामिल होने के लिए आवेदक की आयु 17.6 वर्ष से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

शैक्षिक योग्यता

इस भर्ती रैली के लिए आवेदन करने वाले आवेदन का कम से कम 45 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं पास होना जरूरी है। प्रत्येक विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक होने चाहिए।

शारिरिक मापदंड

आवेदक की हाइट कम से कम 163 सेंटीमीटर हो और वजन कम से कम 48 किलोग्राम हो। रैली के दौरान यह प्रमाण पत्र ले जाने जरूरीभर्ती रैली में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी को अपने सभी असली प्रमाण पत्र, उनकी दो प्रमाणित कॉपियां साथ ले जानी होंगी साथ ही एडमिट कार्ड ले जाना होगा। सभी एजुकेशन सर्टिफिकेट ले जाने होंगे।डोमिसाइल, कास्ट सर्टिफिकेट, रिलीजन सर्टिफिकेट, स्कूल कैरेक्टर सर्टिफिकेट, कैरेक्टर सर्टिफिकेट, अविवाहित होने का प्रमाण पत्र, 20 पासपोर्ट साइज फोटो ले जाने होंगे। ध्यान रहे कि बैंक खाता संख्या, पैन कार्ड और आधार नंबर देना अनिवार्य है।

वहीं अगर आपको इस भर्ती रैली के लिए अधिक जानकारी चाहिए तो आप इन दो नंबरों पर फोन कर जानकारी ले सकते हैं।

0592-230005, 7451864505

Back to top button