Big NewsNational

ब्रेकिंग : गणतंत्र दिवस पर 5 धमाकों से दहला असम, तलाश जारी

Breaking uttarakhand newsBreaking uttarakhand newsगणतंत्र दिवस के मौके पर असम का डिब्रुगढ़ शहर तीन विस्‍फोटों से दहल गया। बताया जा रहा है कि पहला विस्‍फोट एक गुरुद्वारे के पास हुआ है। वहीं दूसरा विस्‍फोट राष्‍ट्रीय राजमार्ग संख्‍या 37 पर ग्राहम बाजार में हुआ। दूसरा विस्‍फोट एक दुकान में हुआ है। विस्‍फोट के बाद आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और जांच शुरू कर दी है। वहीं चराइदेव जिले में भी ग्रेनेड विस्‍फोट की सूचना है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि ऊपरी असम के दो जिलों डिब्रूगढ़ और चराइदेव में तीन ग्रेनेड विस्‍फोट हुए हैं। उन्‍होंने बताया कि दोनों ही जिलों में विस्‍फोट आज सुबह हुए हैं। असम के डीजीपी भास्‍कर ज्‍योति महंत ने इन विस्‍फोटों पर कहा कि हमें डिब्रूगढ़ में विस्‍फोट की सूचना मिली है। इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है। यह पता लगाया जा रहा है कि इन विस्‍फोटों के पीछे कौन लोग शामिल हैं।’

उन्‍होंने बताया कि तीनों ही धमाकों में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। विस्‍फोट को देखते हुए पूरे राज्‍य में सुरक्षा व्‍यवस्‍था मजबूत कर दी गई है। खतरे को देखते हुए वाहनों की जांच बढ़ा दी गई है और संदिग्‍ध लोगों की तलाशी भी ली जा रही है।

Back to top button