Nainital

गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे स्टेशन पर चला चेकिंग अभियान

नैनीताल : नैनीताल जिले के लालकुआं में गणतंत्र दिवस के मद्देनजर आज जीआरपी पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशन पर सघन चेकिंग अभियान चलाया चेकिंग के दौरान पुलिस ने आने जाने वाली रेलगाड़ी एवं संदिग्ध लोगों की तलाशी की गाई।

बताते चलें कि जीआरपी चौकी प्रभारी आनन्द गिरी गोस्वामी के नेतृत्व में आज रेलवे पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया इस दौरान आने जाने वाले यात्रियों के सामान की तलाशी ली गई। इस चौकी प्रभारी ने बताया कि 26 जनवरी के मध्य नजर आपराधिक घटनाओं से निपटने के लिए तलाशी ली जा रही है। उन्होंने यात्रियों से अपील की कि रेल एवं स्टेशन परिसर में संदिग्ध व्यक्ति एवं वस्तु के दिखाई दे तो वह तुरंत ही जीआरपी पुलिस को सूचना दे।

Back to top button