Big NewsNainital

हल्द्वानी VIDEO : कोतवाली के बाहर जमकर मारपीट, युवकों को पुलिस के चुंगल से छुड़ा ले गई भीड़

नैनीताल : लोगों में पुलिस का कितना खौफ है ये वीडियो सब बयां करती है। लोगों में वर्दी का जरा भी खौफ नहीं है और तो और मारपीट के आरोपी में पुलिस ने जिन युवकों को पकड़ा उनको भी अब भीड़ खुद ही छुड़ा कर ले जा रही है जिससे साफ पता चलता है की पुलिस कितनी बेबस हो गई है।

ताजा मामला हल्द्वानी कोतवाली का है। जहां कोतवाली के सामने आवास विकास के पास मोबाइल दुकान के स्वामी और ग्राहक के बीच दिनदहाड़े जमकर मारपीट हुई. जिससे हलचल मच गई मौके पर भारी पुलिस बल पहुंची लेकिन वो काफी देर तक लड़ाई झगड़े को शांत करने में असफल रही। भारी पुलिस बल के सामने ही दोनों गुटों में जमकर धक्कामुक्की और गाली गलौच हुई। जिसके बाद दोनों पक्ष मारपीट की शिकायत लेकर कोतवाली आए थे जहां कुछ लोगों के बीच कहासुनी और हाथापाई हो गयी.

जानकारी मिली है कि मारपीट में शामिल युवकों को पुलिस ने पकड़ा लेकिन भीड़ के कुछ लोग उन्हें भी कोतवाली के अंदर से छुड़ाकर ले गए, जबकि घटना के वक्त भी कोतवाली में पुलिस बल मौजूद था।

Back to top button