National

रतन टाटा ने इंस्टाग्राम पर शेयर की जवानी की फोटो, लोग हुए फिदा बोले….

Breaking uttarakhand newsगुरुवार को टाटा ग्रुप के चेयरमैन रतन टाटा ने इंस्टाग्राम पर जवानी की अपनी एक तस्वीर शेयर की। लगभग तीन महीने पहले ही टाटा इंस्टाग्राम से जुड़े हैं, जहां उन्हें 8 लाख से अधिक लोग फॉलो करते हैं। और हां, यह उनकी 15वीं पोस्ट थी, जिसने लोगों का दिल जीत लिया है। दरअसल, 82 वर्षीय टाटा ने जो तस्वीर शेयर की वह लॉस एंजिल्स की है। इस दौरान वो 25 बरस के थे! उनकी इस बेहतरीन फोटो को देखने के बाद अधिकतर लोगों ने यही कहा कि वह हॉलीवुड स्टार लग रहे हैं। बात दें, टाटा अमेरिका में पढ़ाई और कुछ वक्त काम करने के बाद साल 1962 में भारत लौटे थे।

रतन टाटा का पोस्ट

अपनी पोस्ट में रतन टाटा ने लिखा कि यह तस्वीर बुधवार को ही शेयर करना चाहता था, लेकिन किसी ने मुझे ‘थ्रोबैक थर्सडे’ के बारे में बताया। इसलिए, लॉस एंजिल्स के दिनों की यह तस्वीर पोस्ट कर रहा हूं।’ खबर लिखे जाने तक रतन टाटा की पोस्ट को ढाई लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं।रतन टाटा की इस तस्वीर को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। यही वजह है कि अबतक उनकी इस फोटो पर 3 हजार से ज्यादा लोग कमेंट्स कर चुके हैं। अधिकतर लोग उन्हें हॉलीवुड का स्टार बता रहे हैं।

Back to top button