highlightNainital

CAA के विरोध में धरने पर बैठी मुस्लिम महिलाओं को इंदिरा का समर्थन, धरने पर बैठीं

हल्द्वानी : हल्द्वानी के ताज चौराहे पर सैकड़ों मुस्लिम महिलाओं का सिटीजनशिप अमेंडमेंट एक्ट के विरोध में धरना प्रदर्शन जारी है। कड़ाके की ठंड में भी महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग सभी एक सुर में सीएए के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने भी दर्जनों महिला कांग्रेसियों के साथ मिलकर सीएए के खिलाफ ताज चौराहे पर धरने पर बैठी महिलाओं को अपना समर्थन दिया। इस दौरान जहां देशभक्ति गीतों को गाकर महिलाओं और बच्चों ने सीएए का विरोध जताया, तो वही नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने सीएए को संविधान के खिलाफ बताया।

इंदिरा ह्रदयेश ने कहा कि कांग्रेस के दो बड़े नेता जो अंतरराष्ट्रीय स्तर के वकील हैं वह भी सुप्रीम कोर्ट में सीएए के खिलाफ संविधान की रक्षा के लिए पैरवी कर रहे हैं। उन्हें पूरा विश्वास है कि सुप्रीम कोर्ट संविधान की रक्षा के लिए आगे आएगा। इंदिरा हृदयेश ने तंज कसते हुए कहा कि ऐसा कानून बनाया ही क्यों जिसे बार-बार बताना पड़ रहा है कि यह ठीक है यह ठीक है।

Back to top button