highlightUdham Singh Nagar

उत्तराखंड : कुत्ते को बचाने के चक्कर में बड़ा हादसा, पलटी स्कूल बस, 12 बच्चे थे सवार

Breaking uttarakhand newsउधमसिंह नगर के काशीपुर में सुबह सुबह बड़ा हादसा हुआ. कुत्ते को बचाने के चक्कर में बच्चों से भरी स्कूल की बस तालाब में पलट गई. बस पलटने से बच्चों की चीख पुकार मच गई। शोर सुनकर आसपास गांव के लोग मौके पर पहुंचे औऱ बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

12 बच्चे थे बस में सवार

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह स्कूल बस ड्राइवर ग्राम बक्सौरा से बच्चों को लेकर ग्राम टीला की तरफ जा रहा था कि एक कुत्ते को बचाने के चक्कर में बस ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा और बस पलटकर तालाब में गिर गई। बताया जा रहा है कि बस में 12 बच्चे सवार थे. बस पलटने से चीख पुकार मच गई । बच्चों की चीख पुकार सुन आसपास के गांव के लोग वहां पहुंचे और बच्चों को बाहर निकाला। मिली जानकारी के अनुसार सभी 12 बच्चे सुरक्षित हैं। ये बच्चे पायनियर चिल्ड्रन एकेडमी के बताए जा रहे हैं और बस(संख्या यूए-12-3717)) भी इसी स्कूल की है।

https://youtu.be/QIxm_4yJlwM

Back to top button