highlightNainital

हल्द्वानी ब्रेकिंग : स्कूल के लिए निकला 12वीं का छात्र तीन दिन से लापता

Breaking uttarakhand newsहल्द्वानी के एक निजी हॉस्टल से 12वीं में पढ़ने वाला 18 वर्षीय छात्र अमन चंद पिछले दो दिन से लापता हो गया है, जिसके बाद से हॉस्टल संचालकों में हड़कंप मच गया है और जिसकी सूचना भोटिया पड़ाव पुलिस को दे दी गयी है, लापता हुआ छात्र मूलतः खटीमा का रहने वाला है जो हल्द्वानी के ही एक प्रतिष्ठित स्कूल में पढ़ता है और वह रोज की तरह अपने स्कूल को पढ़ाई के लिए जाता था।

मिली जानकारी के अनुसार 20 जनवरी को छात्र अमन सुबह हॉस्टल से स्कूल के लिये जरूर निकला लेकिन वह अपने स्कूल नहीं पहुंचा। छात्र अमन के देर रात्रि तक हॉस्टल वापस नही आने पर हॉस्टल संचालक ने उसके अभिवावक समेत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद छात्र अमन के पिता ने भोटिया पड़ाव पुलिस चौकी में लापता होने की तहरीर दी, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और मामले की जांच में जुट गई है।

वहीं एसएसपी सुनील कुमार मीणा का कहना कि सीसीटीवी फुटेज देखने के साथ ही बच्चे की काल डिटेल चेक की जा रही है। साथ ही हॉस्टल के कागजों को भी देखा जाएगा यदि मानकों के विपरित हॉस्टल का संचालन पाया गया गया तो उसके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी। छात्र अमन की तलाश के लिए हल्द्वानी पुलिस पूरा प्रयास किया जा रहा है।

Back to top button