Big NewsPithoragarh

उत्तराखंड में ठंड से यहां जम गई पूरी नदी, पानी के लिए आग से पिघला रहे बर्फ

breaking uttrakhand newsधारचूला: उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से हो बर्फबारी मैदानी इलकों और कम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भले ही रुक गई हो, लेकिन अधिक हाईट वाले इलाकों में बर्फबारी का दौर लगातार जारी है। जिस कारण कई क्षेत्रों में जाने के रास्ते पूरी तरह बंद हो गए हैं। कुछ इलाके ऐसे हैं, जहां पानी के पाइपों में पानी जम गया है। लोगों को बर्फ को पिघलाकर पानी का इंतजाम करना पड़ रहा है। एक इलाका ऐसा भी है, जहां बर्फबारी के बाद पूरी नदी ही जम गई है।

बर्फबारी के कारण पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी और आसपास के क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान माइनस 4 डिग्री पहुंच गया। पानी की लाइन जम चुकी है। लोग यहां पानी की लाइन जम जाने से आग जलाकर पाइप से पानी निकाल रहे हैं। दूसरी और धारचूला के रांगकांग गांव में दंगजुग नदी जम गयी है। गब्र्यांग से चीन सीमा की ओर बर्फ से ढकी सड़कें खोलने में सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के जवानों को दिक्कतें आ रही हैं। इन सड़कों को खोलने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। लेकिन, बर्फ बहुत अधिक होने के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

https://youtu.be/QKiQUm7egCs

 

Back to top button