highlightNainital

उत्तराखंड : 11 साल की रिया ने बनाया ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड, किसी के लिए भी तोड़ पाना मुश्किल

breaking uttrakhand newsहल्द्वानी: हल्द्वानी के गौलापार लछमपुर निवासी 11 साल की लड़की रिया पलड़िया ने एक मिनट में 21 बार निरालांबा चक्रासन कर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है। यह रिकार्ड इससे पहले एक मिनट में 14 बार ‘निरालांबा चक्रासन’ करने का रिकार्ड था जो, कर्नाटक की खुशी के नाम दर्ज था।

हल्द्वानी के वैंडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के नेशनल हेड आलोक कुमार की निगरानी में रिया ने एक मिनट में 21 बार निरालांबा चक्रासन करके दिखाया। गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के नेशनल हेड आलोक कुमार ने रिया के रिकॉर्ड बनाने की घोषणा करते हुए उन्हें प्रोविजनल सर्टिफिकेट दिया।

 रिया के ‘निरालांबा चक्रासन’ की वीडियो एक्सपर्ट जांच करेंगे।  इसके 15 दिन बाद सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा। रिया ने अपनी उपलब्धि का श्रेय माता हेमा पलड़िया, पिता नवीन पलड़िया और कोच अमित सक्सेना को दिया है। रिया ने बताया कि उनका लक्ष्य ओलंपिक जिम्नास्टिक में गोल्ड लाना है। कोच अमित सक्सेना ने बताया कि रिया को वह करीब चार साल से प्रशिक्षण दे रहे हैं।

Back to top button