highlightUdham Singh Nagar

पति ने फोन पर बुलाई कॉलगर्ल, निकली पत्नी, फिर हुआ ये हाल

breaking uttrakhand newsकाशीपुर: काशीपुर में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें पति-पत्नी का इसत रह सामना हुआ कि फिर दोनों एक-दूसरे पर ही टूट पड़े। पति को अपनी पत्नी पर शक था कि कुछ गड़बड़ है। पत्नी का भंडाफोड़ करने के लिए एक व्यक्ति ने महिला दलाल के माध्यम से कॉलगर्ल की मांग की तो वह उसकी पत्नी निकली। आमना-सामना होने पर दोनों में हाथापाई हो गई।

दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी है। एएसपी ने मामले में जांच कराने की बात कही है। आईटीआई थाना क्षेत्र की युवती का विवाह कुछ वर्ष पूर्व दिनेशपुर निवासी युवक के साथ हुआ था। लेकिन, शादी के बाद उक्त महिला अधिकतर समय ससुराल में न रहकर मायके काशीपुर में ही रहती थी। इस युवती की एक सहेली भी है।

पिछले दिनों दोनों सहेलियों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस पर सहेली ने महिला के पति को फोन कर उसकी पत्नी के कॉलगर्ल होने की जानकारी दी। उसने बताया कि श्यामपुरम में रहने वाली एक महिला के माध्यम से वह काम करती है। उसने दलाल महिला का मोबाइल नंबर भी उसके पति को उपलब्ध कराया। इस पर महिला के पति ने फोन कर दलाल महिला से संपर्क साधा।

Back to top button