NationalSports

धोनी ने पत्नी साक्षी के सैंडल के फीते क्या बांधे सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई

Breaking uttarakhand newsइन दिनों भारत और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मुकाबला चल रहा है.वहीं इस बीच पूर्व कप्तान धोनी की एक तस्वीर ने सोशल मीडिया पर बवाल खड़ा कर दिया है. कुछ लोगों ने तस्वीर पर अच्छी प्रतिक्रिया दी तो कुछ ने निराशा झलकाई. बता दें कि खाली वक्त में महेंद्र सिंह धोनी अपने परिवार के साथ वक्त बिता रहे है. साक्षी ने खुद एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसने धोनी अपनी पत्नी साक्षी के सैंडल के फीतों को बांधते हुए दिख रहे हैं.

साक्षी ने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटो पोस्ट करते हुए लिखा कि आपने जूतों के लिए पैसे दिए हैं तो इसे पहना भी दो आप. दरअसल तस्वीर दिखाई दे रही लड़की साक्षी ही हैं। किसी इवेंट में जाते वक्त उनकी सैंडल खुल गईं, तो बिना झिझक धोनी झुके और सैंडल पहनाने लगे. सोशल मीडिया पर ये तस्वीर वायरल हो गई है.

साक्षी ने तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि तुमने ये जूते दिलाए हैं तो तुम ही पहनाओ. साक्षी के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गे. कुछ लोगों ने कपल की जमकर तारीफ की तो कुछ लोगों ने गुस्सा दिखाया. एक यूजर ने लिखा कि हम जिसको क्रिकेट की दुनिया में इतनी इज्जत करते हैं उसकी ऐसी तस्वीर हमको निराश कर गई. ये उम्मीद नहीं थी आपसे, एक बाहुबली शख्सियत जैसे व्यक्ति से ऐसा कार्य करना शर्मनाक! है.

Back to top button