Dehradunhighlight

मेक माई ट्रिप की उत्तराखंड में दस्तक, देहरादून में खुला पहला आउटलेट

breaking uttrakhand newsदेहरादून: दुनियाभर में अपने सस्ती टिकट आॅफर्स के लिए मशहूर मेक माई ट्रिप कंपनी ने उत्तराखंड में भी दस्सतक दे दी है। कंपनी ने देहरादून में राजपुर रोड़ पर पहला आउटलेट खोल दिया है। यहां से बुकिंग शुरू हो चुकी हैं। कंपनी ऑनलाइन तो कई तरह के ऑफर अपने यूजर्स को देती रहती है। साथ ही अब लोग सीधे कम्पनी के ऑफिस में जाकर भी बुकिंग कराने के साथ ही अन्य जानकारियां भी ले सकेंगे।

मेक माई ट्रिप केवल बुकिंग ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय टूर पैकेज के लिए भी मशहूर है। देहरादून में इसका सेंटर खुलने से अब लोगों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय यात्रा की टिकटों के साथ ही छुट्टियां बिताने के लिए पूरी दुनिया की हजारों जगहों के पैकेज की जानकारी और बुकिंग एक ही स्थान पर बैठे-बैठे मिल सकती है। कंपनी ने अपना ऑफिस राजपुर रोड़ पर यूनिवर्सल पेट्रोल पंप के सामने शुरू किया है। किसी भी अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर-0135-2710875, 7428588994, 9412075421 पर संपर्क कर सकते हैं।

Back to top button