Nainital

एक्शन में परिवहन मंत्री यशपाल आर्य, उच्च अधिकारियों से की बात

Breaking uttarakhand news हल्द्वानी : परिवहन विभाग की नई बसों में आ रही तकनीकी दिक्कतों को लेकर परिवहन मंत्री यशपाल आर्य बेहद सख्त दिखाई दे रहे है, हल्द्वानी स्थित अपने आवास पर परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने बताया कि निगम की नई बसों के गेयर में तकनीकी दिक्कत आयी है जिसके चलते कई बार बसों का संचालन रोकना पड़ा है, जिससे यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
परिवहन मंत्री का कहना है कि वो इस सम्बंध में विभाग के उच्च अधिकारियों से आज ही बात करेंगे और जरूरत पड़ने पर सभी बसों को टाटा कम्पनी को वापस किया जाएगा, यशपाल आर्य का कहना है कि यात्रियों को सुगम और सुरक्षित यात्रा कराना उनके विभाग की जिम्मेदारी है जिसके लिए वो प्रतिबद्ध है, हम आपको बता दे कि परिवहन विभाग द्वारा टाटा कम्पनी से 150 नई बसें खरीदी गई थी जिसमें पिछले महीने से गेयर में तकनीकी दिक्कतें आनी शुरू हो गयी थी।

Back to top button