highlightNainital

खतरनाक अंगीठी : कमरे में जल रही अंगीठी की गैस से मां-बेटे की हालत गंभीर

breaking uttrakhand newsनैनीताल: निर्माणाधीन मकान के चैकीदार अपने परिवार के साथ एक कमरे में सो रहा था। कमरे को गर्म करने के लिए मजदूर और उनकी पत्नी ने अंगीठी भी जला रखी थी। अंगीठी के धुएं से उसकी पत्नी और पुत्र की हालत गंभीर बनी हुई है। जानकारी के अनुसार शनिवार रात नगर के गेठिया में निर्माणाधीन मकान के चैकीदार राजू अपनी पत्नी सगारिका और दो साल के बेटे अंश के साथ कमरे में अंगीठी जलाकर सो गया था।

अंगीठी के धुएं से सागरिका और अंश की दम घुटने से हालत गंभीर हो गई थी। राजू मूल रूप से रामबाग दिनेशपुर का रहने वाला है। तल्लीताल थाने के एसओ विजय मेहता के अनुसार कमरे में रखी अंगीठी के गैस के चलते दम घुटने से महिला व उसके 2 वर्षीय पुत्र को गंभीर हालत में हायर सैंटर रेफर कर दिया गया, जहां उसके पुत्र की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है।

Back to top button