highlightUdham Singh Nagar

बड़ी खबर : कांग्रेस पार्षद के अपहरण कांड का खुलासा, किडनैपर छोड़ गए थे मॉल के पास

रुद्रपुर में पुलिस ने कांग्रेस पार्षद अमित कुमार मिश्रा के अपहरण मामले का खुलासा किया। एसएसपी ने जानकार दी कि 15 जनवरी को लापता हुए कांग्रेस पार्षद का किडनैप हुआ था. अपहरणकर्ताओं ने कांग्रेस पार्षद के परिजनों को फोन कर 20 लाख की फिरौती मांगी थी. मामले की जांच करते हुए रुद्रपुर पुलिस ने गाजियाबाद से पार्षद को सकुशल बरामद किया।

Breaking uttarakhand newsएसएसपी ने जानकारी दी कि पीड़ित के परिजनों द्वारा तहरीर मिलने के बाद पुलिस टीमें गठित की गई थी। पुलिस द्वारा कई जगहों पर दबिश दी गई जिसकी भनक अपहरणकर्ताओं को लग गई थी और कहीं वो पकड़ में ना आ जाए आरोपियों ने किडनैप किए कांग्रेस पार्षद को 18 जनवरी को गाजियाबाद के पीवीआर मॉल के पास छोड़ दिया। जिसके बाद कांग्रेस पार्षद ने परिजनो से सम्पर्क किया. परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी और पुलिस ने गाजियाबाद से पीड़ित को सकुशल बरामद किया। पीड़ित अमित कुमार मिश्रा ने पुलिस को बताया कि जनवरी की रात 6 लोगों ने उनसे मारपीट की और उन्हें गाड़ी में बैठाकर ले गए।

Back to top button