Dehradunhighlight

मौसम अपडेट : बर्फ और बारिश का दौर फिर शुरू, कोल्ड-डे कंडीशन

breaking uttrakhand newsदेहरादून: प्रदेश में बर्फबारी और बारिश का दौर जारी है। केदारनाथ समेत मद्महेश्वर और तुंगनाथ धाम में गुरुवार दोपहर बाद से ही बर्फबारी का दौर जारी है। नैनीताल, धनोल्टी में भी बर्फबारी हुई है। जबकि जिला मुख्यालय समेत निचले इलाकों में कुछ देर बारिश होने से ठंड बढ़ गई है। सुबह से आसमान में बादल छाए रहे, जिस कारण तापमान में खासी गिरावट आ गई है।

केदारनाथ धाम में दोपहर बाद से शाम तक हल्की बर्फबारी हुई। यहां पहले से 13 फीट से अधिक बर्फ मौजूद है। उधर, मद्महेश्वर, तुंगनाथ समेत चोपता, चैमासी, चिलौंड, गौंडार व त्रियुगीनारायण के ऊपरी क्षेत्रों में जमकर हिमपात हुआ है, जिससे क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। कुछ दिनों तक थमे रहने के बाद गरुवार रात से अब तक जनपद में बारिश और बर्फबारी का सिलसिला फिर शुरू हो गया है।

Back to top button