Big NewsUdham Singh Nagar

पंतनगर एयपोर्ट को किससे है खतरा, हाई अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां

breaking uttrakhand newsपंतनगर: पंतनगर एयपोर्ट को हाई अलर्ट पर रखा गया है। इसको देखते हुए एयरपोर्ट पर सुरक्षा इंतजाम बढ़ा दिये गए हैं। जहां पिछले 10 जनवरी से एयरपोर्ट पर थ्री लेयर सुरक्षा से लोगों को गुजरना पड़ रहा था। अब 20 जनवरी से अगले आदेशों तक एयरपोर्ट पर आने वाले लोगों पर रोक लगा दी गई है।

नेपाल और चीन सीमा से सबसे नजदीक होने के कारण पंतनगर एयरपोर्ट संवेदनशील माना जाता है। इस कारण ही एयरपोर्ट को हाई अलर्ट पर रखा गया है। सुरक्षा के दृष्टिगत गत 10 जनवरी से एयरपोर्ट पर यात्रियों को त्रिस्तरीय सुरक्षा प्रणाली से गुजरना पड़ रहा है। वहीं, अब 20 जनवरी से परिसर में किसी भी विजिटर के प्रवेश पर अगले आदेशों तक रोक लगा दी गई है।

Back to top button