Nainital

हल्द्वानी : विधायक बंशीधर भगत के आवास में जश्न, जमकर आतिशबाजी

हल्द्वानी : भारतीय जनता पार्टी की कमान कालाढूंगी से विधायक बंशीधर भगत को दिए जाने के बाद हल्द्वानी के ऊँचापुल स्थित उनके आवास में जश्न मनाया गया। जैसे ही बंशीधर भगत को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की घोषणा हुई  तो दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता ने बंशीधर भगत के घर में दस्तक दी और परिजनों समेत कार्यकर्ताओं का मुंह मीठा किया। साथ ही सभी ढोल नगाड़ों की धुन में जमकर थिरके। इस दौरान भाजपा के समर्थक और कार्यकर्ता झंडे लेकर जमकर थिरके। साथ ही एक दूसरे का मुंह मीठा किया. इइस दौरान कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की।

पार्टी कार्यकर्ताओं का कहना है कि एक लंबे राजनीतिक अनुभव वाले शख्सियत को भारतीय जनता पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है, जिससे निश्चित तौर पर अब पार्टी में और मजबूती आएगी।

Back to top button