Big Newshighlight

सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा की आंसर की जारी, 24 फरवरी तक दर्ज कराएं आपत्ति

breaking uttrakhand newsदेहरादून: सहायक समीक्षा अधिकारी के परिणाम जल्द जारी करने के लिए उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने कसरत शुरू कर दी है। लोक सेवा आयोग (यूकेपीएससी) ने हाईकोर्ट नैनीताल में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए हुई परीक्षा की आंसर की जारी कर दी है। अभ्यर्थी इस पर 24 जनवरी तक अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।

यूकेपीएससी ने 29 दिसंबर 2019 को नैनीताल हाईकोर्ट में सहायक समीक्षा अधिकारी, अनुवादक, टाईपिस्ट, असिस्टेंट लाइब्रेरियन के पदों पर भर्ती की प्री परीक्षा कराई थी। इस परीक्षा के प्रश्न पत्रों के चारों सेट के हिसाब से आंसर की जारी कर दी गई है। आयोग के परीक्षा नियंत्रक मुहम्मद नासिर की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, 24 जनवरी की रात 12 बजे से पहले तक इस आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है।

इसके लिए वेबसाइट पर आपत्ति का फॉर्मेट भी जारी किया गया है। इस फॉर्मेट में संबंधित सवाल और उस पर अपनी आपत्ति भरकर आयोग की ई-मेल आईडी ukpscanskey@gmail.com पर भेज सकते हैं। डाक या अन्य किसी माध्यम से आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी। आंसर की लोक सेवा आयोग की वेबसाइट www.ukpsc.gov.in पर देख सकते हैं.

Back to top button