Dehradunhighlight

अगले तीन दिनों तक बारिश, ओलावृष्टि और बर्फबारी का अलर्ट, रहेगी कोल्ड डे कंडीशन

breaking uttrakhand newsदेहरादून : राज्य के ज्यादातर हिस्सों में आज से अगले तीन दिन भारी बारिश, ओलावृष्टि और बर्फबारी का पूर्वानुमान जारी किया गया है। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है। अधिक ऊंचाई वाले इलाके शीतलहर की चपेट में रहने का अलर्ट भी जारी किया गया है। दो दिन मौसम साफ रहने के बाद आज से प्रदेश में मौसम का मिजाज फिर बिगड़ने लगा है।

देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, पौड़ी और नैनीताल जिलों में भारी संख्या में ओले गिर सकते हैं। वहीं, टिहरी, पौड़ी, अल्मोड़ा, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर के कुछ इलाकों में भारी बारिश भी हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों के ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फ भी गिर सकती है। राज्य के तीन हजार मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले इलाकों में भी बर्फ गिरने का अनुमान है।

Back to top button