AlmoraBig News

सेना में भर्ती होने के लिए हो जाएं तैयार, 26 फरवरी से यहां हो रही भर्ती रैली

breaking uttrakhand newsअल्मोड़ा : अगर आप देश सेवा का जज्बा रखते हैं और सेना में भर्ती होना चाहते हैं तो तैयार हो जाएं। सैन्य स्टेशन रानीखेत में 26 फरवरी से 10 मार्च तक सेना की भर्ती आयोजित की जा रही है। सेना के भर्ती कार्यालय के मुताबिक भर्ती में अल्मोड़ा, नैनीताल, बागेश्वर और ऊधमसिंह नगर जिलों के अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे। भर्ती जीडी रिक्रूट के लिए की जा रही है। भर्ती रैली में भाग लेने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा। ऑनलाइन पंजीकरण के बिना रैली में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

यहां करें रजिस्ट्रेशन

ऑनलाइन पंजीकरण सेना की वेबसाइट www.kzoinindianarmy.nic.in  पर 10 जनवरी 2020 से 23 फरवरी 2020 तक किया जा सकता है। अभ्यर्थी पंजीकरण के अनुसार 23 फरवरी 2020 के बाद अपने ईमेल आईडी के माध्यम से एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। उम्मीदवारों को रैली स्थल पर अपने एडमिट कार्ड लाने होंगे।

Back to top button