highlightUdham Singh Nagar

उत्तराखंड: सगी बहनों ने पावर लिफ्टिंग में कायम की बादशाहत, सीनियर और जूनियर में जीती चैंपियनशिप

breaking uttrakhand newsकाशीपुर: ऊधमसिंह नगर के काशीपुर की रहने वाली दो सगी बहनों ने उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। दोनों बहिनों ने हरियाणा के भिवानी में 10 से 12 जनवरी तक चली नॉर्थ इंडिया सीनियर एंड जूनियर पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में दोनों बहिनों ने स्वर्ण सहित तीन पदक जीतकर महिला वर्ग में चैंपियनशिप अपने नाम की।

मोहल्ला किला काशीपुर निवासी अंतरराष्ट्रीय पावर लिफ्टर जसविंदर कौर जस्सी (63 किग्रा भार) और उनकी बड़ी बहन संतोष कौर (72 किग्रा भार वर्ग) ने चैंपियनशिप में हिस्सा लिया। जूनियर और सीनियर वर्ग में जसविंदर कौर ने बैंच, डैड, स्कॉट में 417-417 किलो भार उठाकर दो रजत और सीनियर वर्ग में संतोष कौर ने 375 किलो भार उठाकर स्वर्ण पदक हासिल कर महिला वर्ग में महिला चैंपियनशिप अपने नाम की।

इसके अलावा नई बस्ती निवासी आसिफ ने 52 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक जीता। दोनों बहने स्टेशन रोड स्थित जिम में कोच फैयाज अहमद से प्रशिक्षण लेती हैं। काशीपुर पहुंचने पर पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा, कोच फैयाज अहमद, माता लाजवंती कौर, भाई जसविंदर सिंह, बहन सुरेंद्र कौर, बेबी कौर, मानकराम, मेहराज खान, जकी, सचिन ठाकुर आदि ने उन्हें बधाई दी।

Back to top button