highlightNainital

उपलब्धि : मनीष पांडे ने मैराथन में जीता चांदी का तमगा, बढ़ाया उत्तराखंड का मान

breaking uttrakhand newsनैनीताल: कुमाऊं विश्वविद्यालय के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत के मनीष पांडे ने 80वीं अखिल भारतीय अंतर विवि एथलेटिक्स प्रतियोगिता के हाफ मैराथन में रजत जीता है। मनीष ने 20 किमी की दूरी एक घंटा, 15 मिनट, 3 सेकेंड में पूरी की। कुलपति प्रो. केएस राना ने मनीष को 18 हजार नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

विवि के क्रीड़ा अधिकारी डॉ. नागेंद्र प्रसाद शर्मा ने बताया कि दो से छह जनवरी तक कर्नाटक स्थित राजीव गांधी विवि मंगलौर में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इसमें रानीखेत के मनीष ने 20 किमी हाफ मैराथन में रजत जीता। डॉ. शर्मा ने बताया कि टीम के साथ मैनेजर सुरेंद्र रौतेला और प्रशिक्षक रफी अहमद थे।

Back to top button