Udham Singh Nagar

उत्तराखंड : सफाई के दौरान करंट लगने से महिला की मौत, चार बच्चों से छिन गई मां

Breaking uttarakhand newsरुद्रपुर। शहर के भूरारानी की हंस विहार कालोनी में करंट की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया।

मिली जानकारी के अनुसार छतरपुर रोड स्थित हंस विहार कालोनी निवासी में हेमा उर्फ गुड़िया पत्नी जावेद बुधवार सुबह मकान की छत पर पानी की निकासी को ठीक करने के लिए गयी थी। इस दौरान वह लोहे के पाइप से सफाई करने लगी। बताया जा रहा कि हेमा पाईप से सरिया निकाल रही। तभी सरिया हाईटेंशन लाइन से जा लगा और करंट लगने से हेमा बेहोश हो गई। चीख सुनकर परिजन मौके पर पहुंच गए। उसे आनन-फानन में उपचार के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने इलाज करने से मना कर दिया। जिसके बाद परिजन महिला को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

जानकारी मिली है कि मृतक महिला के चार बच्चे हैं जिनका रो-रोकर बुरा हाला है। मोहल्ले में कोहराम मचा हुआ है।

Back to top button