Dehradunhighlight

दुकान में बैठे दरिंदे ने बच्ची से की छेड़छाड़, डर से 3 दिन तक कुछ नहीं बता पाई मासूम

breaking uttrakhand newsदेहरादून: देहरादून के डालनवाला में दुकान में सामान लेने गई बच्ची से दुकान स्वामी ने छेड़छाड़ कर दी। बच्ची को बुरी तरह डराया और धमकाया भी। बच्ची घर तो गई, लेकिन डरी-सहमी रहने लगी। मां ने जब उससे बार-बार पूछा तो बच्ची ने रोते-रोत पूरी बात अपनी मां को बताई, जिसके बाद आरोपी डिपार्टमेंटल स्टोरी स्वामी अजय गांधी को जेल भेज दिया गया।

यह शर्मसार करने वाली घटना 10 जनवरी की है। डरी-सहमी बच्ची ने तीन दिन तक कुछ नहीं बताई, लेकिन मां के कुरेदने पर बेटी ने पूरी घटना बयां कर दी। दरअसल किशोरी सामान खरीदने तेग बहादुर रोड स्थित गृह संग्रह डिपार्टमेंटल स्टोर में गई थी। आरोप है कि किशोरी को अकेला पाकर स्टोर मालिक अजय गांधी बदनीयती पर उतर आया। उसने छेड़छाड़ की तो पीड़िता ने विरोध जताया। पुलिस ने डिपार्टमेंटल स्टोर के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को कब्जे में लेकर जांच की। साक्ष्यों का संकलन कर आरोपी अजय गांधी को गिरफ्तार कर लिया गया।

Back to top button