Dehradunhighlight

PSB की आओ खेलें प्रतियोगिता से फिटनेस का मंत्र, अंचल प्रबंधक ने बांटे पुरस्कार

breaking uttrakhand newsदेहरादून: पंजाब एंड सिंध बैंक देहरादून अंचल की ओर से पीएसबी आओ खेलें प्रतियोगिता का आयोजन जीआरडी अकादमी में किया गया। प्रतियोगिता में देहरादून अंचल के तहत आने वाली सभी शाखाओं के कर्मचारियों और अधिकारियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ अंचल प्रबंधक मनोज सिंह ने किया।

इस प्रतियोगिता का उद्देश्य खेल-खेल में फिटनेस पर फोकस करना था। साथ ही बैंक कर्मियों को भी फिटनेस के प्रति जागरूक करना है। बैंक कर्मचारी काम में व्यस्त रहने के कारण अक्सर अपनी फिटनेस पर ध्यान नहीं दे पाते हैं। इस लिहाज से भी ये खेल प्रतियोगिता उनकी फिटनसे के लिए कारगर सिद्ध होगी।

प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को अंचल प्रबंधक ने प्रस्कृत किया। अंचल प्रबंध ने अपने संबोधन में सभी बैंक कर्मियों को काम के साथ-साथ अपनी फिटनेस पर खास ध्यान देने को कहा। उन्होंने कहा कि खेल से स्वस्थ मन और स्वस्थ तन मिलता है। तन और मन के स्वस्थ रहने से काम करने में भी आसानी रहती है।

Back to top button