Dehradun

हरिद्वार महाकुंभ को लेकर उत्तराखंड सचिवालय में बैठक, अधिकारियों को फटकार

Breaking uttarakhand newsदेहरादून : हरिद्वार महाकुंभ को लेकर उत्तराखंड सचिवालय में मुख्य सचिव उत्पल कुमार की अध्यक्षता बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में लोक निर्माण विभाग,जलागम, ऊर्जा, खाद्य आपूर्ति विभाग के आला अधिकारी समेत डीजी अशोक कुमार, आईजी महाकुंभ, महाकुंभ एसएसपी जन्मजेय खंडूरी के साथ पुलिस प्रशासन के कई अधिकारी बैठक में मौजूद रहे। बैठक में मुख्य सचिव ने महाकुम्भ के कार्यों को लेकर लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को फटकार लगाई हैं।

गौरतलब हो कि आगामी 2021 में हरिद्वार में महाकुंभ का आयोजन होना हैं। कुम्भ कार्यों में तेजी लाने के लिए अधिकारियों को मुख्य सचिव ने दिशा-निर्देश दिया हैं। ताकि कुंभ मेले का आयोजन और समापन शांति पूर्वक तरीके से हो सके और श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न उठानी पड़े।

Back to top button