highlightNational

बारामुला में तीन किलो आईईडी बरामद, सेना के काफिले को उड़ाने की थी साजिश

breaking uttrakhand newsजम्मू-कश्मीर के बारामुला जिले में आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाने और जिले को राष्ट्रीय राजमार्ग से काटने की साजिश रची। इसके लिए दहशतगर्दों ने एक पुलिया के नीचे आईईडी प्लांट की। बरामद की गई आईईडी की मात्रा करीब तीन किलोग्राम है। सुरक्षाबल व बम निरोधक दस्ता मौके पर है। आईईडी को निष्क्रिय करने का कार्य जारी है।

गोंडबल पंजाला राफियाबाद इलाके मेंं आतंकियों ने सेना के काफिले को निशाना बनाने के लिए यह साजिश रची। जिसे समय रहते सेना ने उजागर कर दिया। साथ ही आईईडी को निष्क्रिय करने का कार्य जारी है। बता दें कि पिछले दिनों से आतंकियों पर सेना की कार्रवाई से आतंकी संगठन बौखालए हुए हैं। लगातार सेना को निशाना बनाने और घाटी का माहौल खराब करने की फिराक में जुटे हैं।

Back to top button