Haridwarhighlight

रुड़की पुलिस को दिखाते ठेंगा : एक तरफ नशेड़ियों का बाजार तो दूसरी तरफ सटोरियों की दुकान

Breaking uttarakhand newsवैसे तो रुड़की पुलिस इन दिनों अपराधियों पर फतह पाने से चर्चाओं में है. लगातार एक के बाद एक बड़े खुलासे रुड़की पुलिस कर रही हैं और अपराधियों में भी पुलिस का भय पैदा हो रहा है, जिसकी वजह से आपराधिक घटनाओं पर तो अंकुश लगता दिखाई दे रहे हैं लेकिन बात करें सटोरियों और नशे के कारोबारियों की तो वो अब पुलिस को ठेंगा दिखाते हुए शहर की गली मोहल्लों में अपनी चौकड़ी लगाए हुए हैं। एक तरफ नशेड़ियों का बाजार सजा है तो दूसरी तरफ सटोरियों की दुकान पर नम्बर लिखवाने वालो की लम्बी लाईने लगी हुई है। ज्यादातर सटोरियों की दुकाने रामपुर चुंगी, रामपुर गांव, माहिग्राम, सत्ती मोहल्ला आदि जगहों पर यह कार्य धड़ल्ले से चल रहा है, जिसकी दल दल में गरीब मजदूर लोग फँसते नजर आ रहे।

छोटे छोटे मासूम बच्चे नशे की लत में डूबे

वहीं बात करे नशे के कारोबार की तो छोटे छोटे मासूम बच्चे इस नशे की लत में डूबकर अपने आने वाले भविष्य को बिगाड़ रहे हैं, जिसकी वजह से वो चोरी जैसी आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे देते हैं। स्थानीय लोगों की मांग है कि जंहा रुड़की पुलिस अपनी अच्छी कार्य प्रणाली से चर्चाओं में बनी हुई है। वही इन सटोरियों व नशे के कारोबारियों पर भी कार्यवाही अमल लाए ताकि शहर के नागरिक एक अच्छी दिशा में अपने भविष्य को सवार सके।

Back to top button