National

इस शख्‍स ने ऐश्‍वर्या को बताया अपनी मां, कहा- IVF तकनीक से लंदन में हुआ था जन्‍म

Breaking uttarakhand newsअभिनेत्री ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन बॉलिवुड की सबसे टैलंटेड ऐक्‍ट्रेसेस में से एक मानी जाती हैं। इस बार वह किसी फिल्‍म नहीं बल्कि अजीबोगरीब वजह से चर्चा में हैं।

दरअसल, संगीत कुमार (32) नाम के शख्‍स ने दावा किया है कि ऐश्‍वर्या उनकी मां हैं। 2018 का एक विडियो इंटरनेट पर अब वायरल हो रहा है जिसमें मेंगलुरु का रहने वाला शख्‍स ऐसा दावा कर रहा है। उसका कहना है कि उसका जन्‍म 1988 में लंदन में आईवीएफ तकनीक के जरिए हुआ था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक इंटरव्‍यू में संगीत ने कहा कि ऐश्‍वर्या के पैरंट्स बृंदा राय और दिवंगत कृष्‍णराज राय ने उसकी दो साल तक देखरेख की। इसके बाद उसके पिता वदिवेलू रेड्डी उसे लेकर विशाखापत्‍तनम चले गए।

संगीत ने आरोप लगाया कि उसके रिश्‍तेदारों ने उसके बर्थ रेकॉर्ड्स को नष्‍ट कर दिया। उसने ‘मां’ ऐश्‍वर्या के साथ मुंबई शिफ्ट होने की भी इच्‍छा जाहिर की। बता दें, 1998 में ऐश्‍वर्या 15 साल की थीं। इस खबर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। फिलहाल, ऐश्‍वर्या ने इस पर रिऐक्‍ट नहीं किया है।

Back to top button