National

पुलिस DSP हिजबुल के दो आतंकियों के साथ गिरफ्तार, उनके साथ भी आतकियों जैसा ही सलूक

Breaking uttarakhand newsश्रीनगर : 12 जनवरी को जम्मू कश्मीर पुलिस के एक डीएसपी और दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में हवाईअड्डे पर तैनात डीएसपी देविंदर सिंह को नवीद बाबू और अलताफ नाम के आतंकवादियों के साथ शनिवार को हिरासत में लिया गया था। उनके साथ वैसे ही सलूक किया जा रहा है जैसा की आतकिंयों के साथ।

उन्होंने बताया कि पुलिस अधिकारी पर आरोप है कि वह आतंकवादियों को शोपियां इलाके से संभवत: कश्मीर घाटी के बाहर ले जा रहे थे। दक्षिण कश्मीर के पुलिस उप महानिरीक्षक अतुल गोयल अभियान की निगरानी कर रहे थे और उन्होंने दक्षिण कश्मीर में कुलगाम के मीर बाजार में एक पुलिस बैरीकेड पर कार को पकड़ा। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक डीएसपी पर डीआईजी अपना आपा खो बैठे। अधिकारियों ने बताया कि कार से दो एके राइफलें जब्त की गईं। उनके आवास पर तलाशी ली गई और पुलिस ने कथित तौर पर दो पिस्तौलें तथा एक एके राइफल जब्त की। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने डीएसपी की संलिप्तता को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।

Back to top button