Dehradun

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिए मंत्री मंडल विस्तार के संकेत, दिया ये बयान

Breaking uttarakhand newsदेहरादून । उत्तराखंड में त्रिवेंद्र कैबिनेट में 3 मंत्री पद खाली हैं। वहीं समय समय पर चर्चाएँ प्रदेश में जोर पकड़ती रहती है कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत मंत्री पद की खाली पड़ी सीटों को भरेंगे. वही एक बार फिर नए साल के अवसर पर इन कयासों को और बल मिला है। आज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंत्री मंडल विस्तार के संकेत दिए हैं।

पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा जब भी मंत्रिमंडल का विस्तार होगा मीडिया को सबसे पहले बता दिया जाएगा, लेकिन जब पत्रकारों ने मंत्रिमंडल की खाली पड़ी सीटों को भरने की आवश्यकता को लेकर मुख्यमंत्री से सवाल किया तो मुख्यमंत्री ने स्पष्ट शब्दों में जवाब देते हुए कहा की मंत्रिमंडल खाली पड़ी सीटों को भरने की अति आवश्यकता महसूस हो रही है। साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा ऐसा नहीं है कि मंत्रिमंडल की खाली पड़ी सीटों से प्रदेश के विकास पर कोई असर पड़ रहा है। प्रदेश के विकास को लेकर सभी लोगों से सुझाव लिए जा रहे हैं और उन पर अमल करके पूरा किया जा रहा है। कैबिनेट में भी जनहित से जुड़े फैसलों पर निर्णय लिए जा रहे हैं।

Back to top button