Dehradunhighlight

बच्चों की मौत का सिलसिला राज्य-दर-राज्य, उत्तराखंड में इतने बच्चों की मौत

breaking uttrakhand newsदेहरादून: राजस्थान के कोटा, गुजरात और उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ सालों में बच्चों की मौत के कई मामले सामने आए हैं। ताजा मामला राजस्थान का है, जहां एक के बाद एक करीब डेढ़ सौ बच्चों की मौत हो चुकी है। देहरादून में पिछले दो माह में सात बच्चों की मौत हो गई है। प्रदेशभर से आंकड़े जमा किये जा रहे हैं।

सरकारी आंकड़ों की बात करें तो जिले में पिछले दो माह में सात बच्चों की मौत हो चुकी है। निजी अस्पतालों का आंकड़ा इसमें शामिल नहीं है। दून राजकीय मेडिकल अस्पताल ने सभी डॉक्टरों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। उधर, स्वास्थ्य विभाग ने भी सभी सरकारी और निजी अस्पतालों से इस संबंध में जानकारी देने को कहा है। नवंबर में तीन और दिसंबर में चार नवजातों की मौत हुई है। तीन बच्चों की मौत निमोनिया से हुई है।

Back to top button