highlight

उत्तराखंड : खाई में गिरी कार 2 लोगों की मौत, इतने लोग थे सवार

breaking uttrakhand newsटिहरी : कीर्तिनगर-धद्दी-सेरा मोटर मार्ग पर एक कार राजकीय इंटर कॉलेज धद्दी घण्डियाल के पास खाई में गिर गयी। इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई। तीन घायल हो गए। कार में चालक समेत पाचं लोग सवार थे। उप जिलाधिकारी रजा अब्बास के नेतृत्व में तहसील प्रशासन और पुलिस की टीम राहत कार्य में जुटी। घायलों को बेस अस्पताल श्रीनगर में भर्ती कराया गया है। सभी लोग श्रीनगर से रुद्रप्रयाग जिले के खरगेड़ जा रहे थे।

जानकारी के अनुसार कीर्तिनगर से खरगेड़ की ओर जा रही एक कार जीआईसी धद्दी के नजदीक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लगभग 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। उप जिलाधिकारी ने बताया कि इस घटना में विकास पुत्र प्रदीप सिंह उम्र 28 साल, मनोज पुत्र त्रिलोक सिंह उम्र 30 साल की मौत हो गई। जबकि विनोद, अंकित और मनीष को बेस अस्पताल भेजा गया है।

Back to top button