Big NewsDehradun

पाकिस्तान सीमा में पहुंचा देवभूमि का लाल, परिवार ने लगाई वापस लाने की गुहार

breaking uttrakhand newsदेहरादून: चमोली जिले के मूल निवासी और वर्तमान में देहरादून के अंबीवाला में रह रहे सेना का हवलदार राजेंद्र सिंह नेगी कुछ दिन पहले लापता हो गए थे। बाद में पता चला कि वो बर्फ में फिसलकर पाकिस्तान के क्षेत्र में पहुंच गए हैं। तब से ही उनसे संपर्क नहीं हो पाया है। सूचना मिलने के बाद से ही उनके परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है। परिजन उनके सकुशल वापस लाने की मांग कर रहे हैं।

हवलदार राजेन्द्र सिंह नेगी बर्फ में फिसलकर पाकिस्तान सीमा में पहुंच गए थ। वो कश्मीर के गुलमर्ग में तैनात थे। परिजनों का कहना है कि 8 जनवरी को लापता होने की सूचना आयी थी। लेकिन, राजेन्द्र सिंह की यूनिट ने बाद में बताया कि फिसलकर पाकिस्तान की सीमा में पहुंच गए हैं। राजेन्द्र सिंह नेगी ने 2002 में 11 गढ़वाल राइफल्स जॉइन की थी। परिजन चाहते हैं कि सरकार पाकिस्तान पर राजेन्द्र की वापसी का दबाव बनाए।

Back to top button