Dehradunhighlight

देहरादून : किन्नरों के आतंक से बचाएगा नगर निगम, फिक्स होगा बधाई शुल्क

देहरादून : कई लोगों की शिकायतें होती है कि किन्नरों घर आकर मनचाहा बधाई के पैसे मांगते हैं औऱ न देने पर जमकर बहस करते हैं। वहीं अब किन्नरों से परेशान होने की अब देहरादून वासियों को जरूरत नहीं है…जी हां देहरादून नगर निगम अब किन्नरों को दिए जाने वाली बधाई शुल्क को फिक्स करने जा रहा है…इस प्रस्ताव से आम जनता को बड़ी राहत मिलने के आसार हैं।

अकसर शिकायते देखने को मिलती हैं कि शुभ कार्य में किन्नर आकर तमाशा खड़ा करते हैं…और आम जनता को बधाई के नाम पर लूट लेते हैं….मनमाना पैसा न देने पर ये लोग कई प्रकार कि दिक्कतें भी करते हैं…जिन पर रोक लगाने के लिए नगर निगम अब बधाई शुल्क को फिक्स करने जा रहा है। देहरादून नगर निगम देश का पहला निगम बनने जा रहा है…जो किन्नरों को मिलने वाली बधाई की रकम को फिक्स करेगा,, नगर निगम द्वारा बनाई गई कमेटी इस शुल्क का निर्धारण करेगी।

Back to top button