highlightUdham Singh Nagar

उत्तराखंड : स्विफ्ट कार चालक ने मारी मिस्त्री को टक्कर, मौके पर ही मौत

Breaking uttarakhand newsउधम सिंह नगर : उत्तराखंड के किच्छा मे ट्रैफिक रूल्स को हम कभी गंभीरता से नहीं लेते। यही लापरवाही जान पर भारी पड़ती है। लगातार हो रहे सड़क हादसों से उत्तराखंड में कोहराम मचा है।
ताजा मामला ऊधमसिंहनगर के किच्छा का है, जहां एक सड़क हादसों में एक व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव अपने कब्जे में ले लिए। एक्सीडेंट के बाद पीड़ित परिवारों में कोहराम मचा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। किच्छा में पिपलिया मोड़ के पास स्विफ्ट कार की टक्कर लगने से एक राज मिस्त्री की मौके पर मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार ग्राम छिनकी निवासी मृतक का नाम तुआसिन 48 पुत्र पीर बक्श निवासी छिनकी  साइकिल पर NH74पर  सड़क पार कर रहा था कि एक स्विफ्ट कार की चपेट में आ गया जिसकी मौके पर मौत हो गयी। वहीं पुलिस ने बताया पुल भट्टा की तरफ से गाड़ी सितारगंज की ओर जा रही थी गाड़ी का नंबर UK04H7547 चालक का गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. वहीं पुलिस ने मृतक का शव पुलिस ने कब्जे लेे लिया.

Back to top button