Haridwarhighlight

उत्तराखंड : भेल में फिर गुलदार की दस्तक, मजदूर को मार डाला

breaking uttrakhand newsहरिद्वार: हरिद्वार के भेल में गुलदार को आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार की रात को एक बाद फिर से गुलदार ने भेल में दस्तक दी। गुलदार ने एक मजदूर को निवाला बना लिया। मजदूर का शव भेल के मटीरियल गेट के पास जंगल में पड़ा मिला। शव की पहचान सुकराम के रूप में हुई।

जानकारी के अनुसार सुकराम मजदूरी करता था और शुक्रवार को घर नहीं लौटा था। परिजनों ने तलाश की तो रास्ते में उसकी जैकेट पड़ी मिली। इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई। फिर पुलिस को लेकर तलाश की तो उसका शव जंगल से बरामद हुआ। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का महौल है। लोगों ने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने की मांग की है।

Back to top button