Haridwar

हरिद्वार की लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार, जिसको बताती थी भाई वहीं निकला पति

Breaking uttarakhand newsहरिद्वार में दो दिन पहले पति और ससुराल वालों को सोता हुआ छोड़कर नकदी और गहने लेकर फरार हुई लुटेरी दुल्हन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने महिला के पति को भी गिरफ्तार किया है दोनो पति पत्नी अंदाज में भाई बहन बनकर लोगों को चूना लगाते थे।

50 हजार नकदी और गहने लेकर रातों-रात फरार हो गई थी लुटेरी दुल्हन

दरअसल दो दिन पहले हरियाणा की एक महिला ने नगर कोतवाली हरिद्वार में शिकायत देकर बताया था कि उसके भाई दीपक की शादी अंजलि के साथ दिसंबर महीने में हुई थी। परिवार के सभी लोग हरिद्वार घूमने आए हुए थे। इस बीच अंजलि 50 हजार नकदी और सोने-चांदी के गहने लेकर रातों-रात फरार हो गई। पीड़ित परिवार ने अंजलि और उसके भाई महावीर पर साजिश का आरोप लगाया था। मामला सुनकर पुलिस हरकत में आई और मुखबिर की सूचना पर दोनों भाई बहनों को बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी महिला का असली नाम पूजा है। चौंकाने वाली बात ये है कि खुद को उसका भाई बताने वाला महावीर ही उसका पति है। दोनों पति पत्नी साजिश करके फिल्मी अंदाज में लोगों को ठगते थे। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि आरोपियों के पास से नकदी और गहने बरामद कर लिए गए हैं पूछताछ की जा रही है।

https://youtu.be/IVLy7ReAIiQ

Back to top button