highlightInternational News

आ गई पानी पर चलने वाली बाइक, आप भी देखें

breaking uttrakhand newsन्यूजीलैंड की कंपनी ने एक ऐसी ही इलेक्ट्रिक बाइक बनाई है, जो पानी के ऊपर चलती है। इसे अमेरिका के लास वेगस में चल रहे कन्ज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES) में लॉन्च किया है। न्यू जीलैंड की स्टार्टअप कंपनी Manta5 ने Hydrofoiler XE-1 नाम की इस इलेक्ट्रिक बाइक को बनाया है।

कंपनी ने कहा है कि इसे पानी पर बाइक चलाने का मजा देने के लिए डिजाइन किया गया है। यह इलेक्ट्रिक बाइक पानी के ऊपर 12 माइल, यानी करीब 19 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल सकती है। सोचो अगर पानी पर बाइक चलने लगे तो कितना मचा आएगा। समुद्र और झीलों में नाव की जगह बाइक की राइडिंग भी कर सकेंगे। इस बाइक के आने से इसके चाहने वालों और शौकीन भी बढ़ने लगे हैं।

Back to top button