Big NewsDehradun

नये साल के पहले दिन हुई चैंपियन-कर्णवाल दोस्ती फिर से दुश्मनी की ओर

breaking uttrakhand newsदेहरादूनः भाजपा से निष्कासित विधायक कुंचर प्रणव सिंह चैंपियन और भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल के बीच नये साल के दिन हुई दोस्ती फिर से दुश्मनी की ओर बढ़ चली है। दोनों के बीच भाजपा हाईकमान और सीएम त्रिवेंद्र सिंह रातव ने खुद पहल कर दोस्ती कराई थी, लेकिन अब फिर से दुश्मनी की ओर बढ़ रही है।

देशराज कर्णवाल का आरोप है कि चैंपियन अपने वादे से मुकर रहे हैं और उन पर दर्ज केस वापस नहीं ले रहे हैं। उनका कहना है कि वो अब मुख्यमंत्री और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष से शिकायत करने जा रहे हैं कि चैंपियन वादा पूरा नहीं कर रहे। वहीं, चैंपियन का कहना है कि केस उन्होंने दर्ज नहीं किया है, इसलिए उसे वापस लेने में समय लग रहा है।

इससे लग रहा है कि दोनों नेताओं के बीच पंगा बढ़ा तो संगठन और सरकार को एक बार फिर असहज होना पड़ सकता है। पहले भी दोनों नेताओं के मेल मिलाप के प्रयास नाकाम हो चुके हैं। इस बार तो दोनों पर मुख्यमंत्री की गरिमा का लिहाज रखने का जिम्मा है। जो मुकदमों की एक सूची भी उनकी ओर से जारी हुई। अब कर्णवाल कह रहे हैं कि चैंपियन मुकदमा वापस लेने से पीछे हट रहे हैं।

Back to top button