AlmoraBig News

बिग ब्रेकिंग: अल्मोड़ा में बर्फ के बीच मिला शव, ठंड लगने से मौत

breaking uttrakhand newsअल्मोड़ा: उत्तराखंड में लगातार बर्फबारी के बीच तापमान में खासी गिरावट आ गई है। अल्मोड़ा में बर्फ में बाहर रहने से एक अधेड़ की मौत का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार आरतोला में बर्फ के बीच एक अधेड़ का शव बरामद हुआ है। स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक आरतोला पटोरिया टैलीफोन एक्सचेंज में काम करता था। बीती रात वह ठंड में ही रात भर बाहर रह गया और आज सुबह उसकी अत्यधिक ठंड से मौत हो गई। मृतक की पहचान किशन सिंह 42 वर्ष निवासी हवालबाग के रूप में हुई है।

Back to top button