EntertainmentNational

दबंग 3 के विलेन को सलमान खान ने की 2 करोड़ की लग्ज़री कार गिफ्ट

Breaking uttarakhand newsसलमान खान इंडस्ट्री में अपने दोस्तों के साथ खास लगाव रखते हैं और वे अक्सर अपने को-स्टार्स और फ्रेंड्स को गिफ्ट देकर स्पेशल फील कराते हैं लेकिन लगता है कि दबंग 3 में विलेन की भूमिका निभाने वाले एक्टर किच्चा सुदीप इस मामले में काफी लकी साबित हुए हैं क्योंकि सलमान ने उन्हें दो खास महंगे गिफ्ट्स दिए हैं. सलमान खान ने हाल ही में साउथ सुपरस्टार किच्चा सुदीप के घर पहुंचकर उन्हें सरप्राइज दिया और उन्हें एक ब्रैंड न्यू बीएमडबल्यू एम5 गिफ्ट की.

उन्होंने अपने इस पोस्ट में लिखा कि हमेशा अच्छा होता है जब आप अच्छा करते हैं. सलमान खान सर ने मेरे इस लाइन पर भरोसे को एक बार फिर मजबूत किया है और मुझे ये खास सरप्राइज दिया है.  थैंक्यू  आपके प्यार के लिए जो आपने मेरे और मेरे परिवार के प्रति दिखाया है. आपके साथ काम करना मेरे लिए सम्मान की बात थी और बहुत खुशी हुई कि आप मेरे घर आए. इससे पहले सलमान ने सुदीप को एक स्पेशल जैकेट गिफ्ट की थी. इस जैकेट के बैक पर सलमान के फेवरेट डॉग की तस्वीर है.

किच्चा ने इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर किया था जिसमें वे इस जैकेट को पहने हुए नजर आ रहे हैं और सलमान इस जैकेट पर छपे डॉग को किस करते नजर आए थे. फैंस के बीच ये तस्वीर काफी वायरल हुई थी.

Back to top button