Dehradunhighlight

शीतलहर की चपेट में पूरा उत्तराखंड, केदारनाथ में 11 तक फीट बर्फ, आज ऐसा रहेगा मौसम

breaking uttrakhand newsदेहरादून: मौसम में फिलहाल सुधार की सभावनाएं काम ही नाजर आ रही हैं. मौसम विज्ञान केंद्र ने नैनीताल, ऊधमसिंह नगर, हरिद्वार, देहरादून और पौड़ी में बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना जताई है। राजधानी देहरादून में रुक-रुक कर बारिश जारी है । प्रदेशभर में बारिश और बर्फबारी का दौर अब भी जारी है.

रुद्रप्रयाग में रातभर से हो रही रुकरुक कर बारिश हो रही है। केदारनाथ में लगभग 6 फीट तक नई बर्फ गिर चुकी है। यहां पहले से पांच फीट बर्फ मौजूद है। तुंगनाथ में 6 फीट और चोपता में 5 फीट तक बर्फ गिर चुकी है। जनपद के गौंडार, तोषी, चौमासी, चिलौण्ड, जालमल्ला, ब्युखी, त्रियुगीनारायण और गौरीकुंड गांव बर्फ से लकदक हैं. मसूरी में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। तापमान में भारी गिरावट से लोगों का हाल-बेहाल है। बर्फबारी की संभावना को देखते हुए पुलिस और स्थानीय प्रशासन अलर्ट मोड पर है।पर्यटक ठंड और बारिश के कारण अपने कमरों में कैद होने को मजबूर हैं।

Back to top button