
देहरादून : उत्तराखंड विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र शुरू हो गया। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस ने नियम 310 के तहत पुरानी पेंशन बहाली को लेकर चर्चा की मांग। पीठ की ओर से नियम 58 की ग्राह्यता पर सुनने के आश्वासन के बाद प्रश्न काल शुरू।
प्रीतम ने उठाया एनसीसी एकेडमी शिफ्टिंग का मामला
वहीं इसके बाद विधानसभा में नियम 58 के तहत कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह ने मुद्दा उठाया. प्रीतम सिंह ने देवप्रयाग विधानसभा से एनसीसी एकेडमी शिफ्टिंग का मामला उठाया औऱ कहा कि सरकार के साथ देवप्रयाग विधानसभा के अंतर्गत एनसीसी एकेडमी खोले जाने को लेकर कई पत्राचार हुए जो इस बात का सबूत है कि देवप्रयाग में एनसीसी एकेडमी खोले जाने की घोषणा हुई. प्रीतम सिंह ने कहा कि जिला अधिकारी के पत्र का भी प्रीतम सिंह ने हवाला दिया औऱ कहा कि ज़िला अधिकारी ने देवप्रयाग विधानसभा में एनसीसी एकेडमी की चिन्हित भूमि पर चीड़ के पेड़ कटान मुस्किलात का हवाला दिया था।
सरकार और सरकार के विधायक पर उठाया सवाल
प्रीतम ने सरकार को घेरते हुए प्रीतम ने श्रीकोट माल्डा के ग्रामीण के द्वारा 200 नाली जमीन एनसीसी एकेडमी को दान के पत्र का भी हवाला दिया. आगे प्रीतम ने कहा कि देवप्रयाग के विधायक एक तरफ विधानसभा में शासनादेश का सवाल पूछते हैं तो दूसरी तरफ मुख्यमंत्री को देवप्रयाग विधायक पत्र लिखते हैं कि उनकी विधानसभा एनसीसी एकेडमी स्वीकृत हुई है।
प्रीतम ने सरकार बदले के भावना से काम करने का आरोप लगाया औऱ कहा कि इसलिए देवप्रयाग विधानसभा से एनसीसी एकेडमी शिफ्ट सरकार के द्वारा कर ली गयी है।