highlightNational

स्कूल ने तीन मुस्लिम बहनों को निकाला, जानें पुलिस से शिकायत में क्या बोली तीनों बहनें

breaking uttrakhand newsवाराणसी : वाराणसी के कैंट के खजुरी इलाके की सगी तीन बहनों ने शनिवार को एसएसपी से मिलकर एक स्कूल प्रबंधन पर बिना बताए स्कूल से निकाले जाने का आरोप लगाया। इस मामले में एसएसपी ने कैंट पुलिस को जांच कर कार्रवाई का आदेश दिया है।

हुकुलगंज स्थित कान्वेंट स्कूल में मकबूल आलम रोड स्थित रजा कॉलोनी की रोशन जहां, निखिल बानो और सलमा सुल्ताना (तीनों बहन हैं) पिछले कई वर्षों से पढ़ा रही थीं। उनका आरोप है कि 28 दिसंबर 2019 को विद्यालय प्रबंधन से जुड़े लोगों ने उनसे भेदभाव किया और विद्यालय से निकाल दिया।

आरोप है कि इसके पहले भी तीनों को मानसिक रूप से परेशान किया गया। तीन जनवरी को जब तीनों बहनें विद्यालय पहुंचीं और नौकरी से निकालने का कारण पूछा तो उन्हें धक्के मारकर विद्यालय से बाहर निकाल दिया। इस संबंध में सीओ कैंट मो. मुस्ताक ने बताया कि मामला संज्ञान में है। जांच में दोष सिद्ध होने पर कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button