highlightPauri Garhwal

बाथरूम में जा घुसा गुलदार, दिलबर ने दिलेरी से कर दिया बंद

breaking uttrakhand newsसतपुली : पौड़ी जिले के पोखड़ा ब्लॉक के एक गांव में गुलदार बाथरूम में जा घुसा। मकान मालिक ने गुलदार के बाथरूम में घुसने की खबर लगते ही उसने साहस दिखाते हुए बाहर से दरवाजा बंद कर दिया, जिससे गुलदार बाथरूम में कैद हो गया। सूचना पर पहुंचे वन कर्मियों ने गुलदार को पिंजरे में कैद कर लिया।

गुलदार को रेंज ऑफिस दमदेवल लाया जा रहा है। ग्राम प्रधान गडरी महिपाल सिंह के अनुसार ग्राम तैराण के ग्रामीण दिलबर सिंह के घर में आंगन में बने बाथरूम में शुक्रवार तड़के चार बजे के आसपास एक गुलदार जा घुसा। गुलदार की दहाड़ से सुनने दस बाद मकान मालिक घर से बाहर आये. गुलदार को बाथरूम में घुसते देख लिया। दिलबर सिंह ने साहस दिखाते हुए तत्काल बाथरूम का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया। जिससे गुलदार बाथरूम में ही कैद हो गया।

Back to top button